लालगंज आज़मगढ़ । महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति के अन्तर्गत मेगा इवेन्ट ‘‘नायिका’’ तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विभाग में मेधावी छात्राओं द्वारा एक दिन की सांकेतिक नायिका अधिकारी नियुक्त होकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के पद के दायित्वों का निर्वहन किया गया ताकि प्रशासनिक पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्वों का निर्वहन किया जाता है, इसके प्रति जागरूकता हो सके और उन्हें देश-प्रदेश के संवैधानिक पदों पर पहुचने की प्रेरणा मिले। इसी क्रम मे उक्त छात्राओं द्वारा विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली को समझा गया। इसका उद्देश्य यह है कि छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़े और आगे चलकर प्रशासनिक पदों पर नियुक्त होकर अपने परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहते है। इसी क्रम में आज तरवा मे राजीव गाँधी चिल्ड्रेन एकेडमी की कक्षा 11 की छात्रा आइशा सिंह पुत्री शैलेन्द्र सिंह निवासी साकिन महराजपुर थाना तरवॉ को एक दिन की थाना तरवॉ की प्रभारी निरीक्षक नियुक्त की गई तथा उसने सांकेतिक भूमिका का निर्वहन भी किया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं