टी20 वर्ल्ड कप 2021 के भारत से मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि इस बार हम इतिहास बदल देंगे और ऐसा ही हुआ। आइसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान इससे पहले 12 बार भिड़ चुके हैं जिसमें हर बार टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन 13वें मुकाबले में विटाट कोहली भारतीय इतिहास को बचा पाने में नाकाम रहे। वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के गौरवमयी इतिहास में दाग लग गया।