लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा लालगंज सेक्टर चिउटहरा में बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता लालगंज विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक बेचई सरोज ने कहा कि हमें 2022 के विधानसभा चुनाव में इस महंगाई वाली, भ्रष्टाचार वली, वादों से मुकरने वाली, जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस अवसर पर राजनरायन यादव, मनीषा गौड़, रम्मन यादव, सहतू प्रजापति, जोगिंदर यादव, शैलेश यादव , डॉ राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
