लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव थाना क्षेत्र के लफिया कबीलहा गांव के पास नहर में डूबने से किसान की मौत हो गई। पुलिस देर शाम ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। स्वजन को भनक लगी को परिवार पर कोहराम मच गया।जानकारी अनुसार लफिया कबिलहा गांव निवासी शिव पूजन खेती-बाड़ी करके परिवार की जीविका चलाते थे। उनकी पत्नी प्रमिला ने बताया कि घर से कुछ दूर स्थित नहर के पास मिट्टी की खोदाई करने के लिए निकले थे। उनके देर शाम तक नहीं लौटने पर चिता हुई। स्वजन ढूंढ़ने निकले तो देखा कि नहर में डूबे पड़े हैं। मृतक दो पुत्र और एक पुत्री के पिता थे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं