लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रायपुर पल्हना गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर लगने से घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से आपात ड्यूटी के डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी नमन भारद्वाज (16) पुत्र प्रमोद भारद्वाज व कृष्णा भारद्वाज मोटरसाइकिल से किसी कार्यवश लालगंज बाजार आए थे। घर लौटते समय मसीरपुर तिराहे के समीप मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई हादसे में नमन भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Home / BREAKING NEWS / मसीरपुर तिराहे के समीप मोटरसाइकिल सवार एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली में हुई टक्कर गम्भीर हालात में ज़िला अस्पताल के लिए हुआ रेफ़र ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …