तरवां आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सुबह रामदुलार चौहान(47) पुत्र स्वर्गीय पख्खू ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर के सामने मेरी खाली पड़ी जमीन है जिसका वर्तमान समय में विपक्ष से मुकदमा भी चल रहा है। जिसकों लेकर विपक्षी सुबह हमारे जमीन पर जबरदस्ती पुवाल रख रहे थे जिसे मना किया तो आपस मे कहासुनी होने लगी इतने में विपक्षी के स्वजन लाठी-ड़डे और ईट से अचानक हमला बोल दिए। मारपीट की इस घटना में छुड़ाने के लिए पत्नी सविता और बेटे अनिकेत दौड़े तो विपक्षियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। आनन फ़ानन में उन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं