लालगंज आज़मगढ़ । दूध निकालने के बाद पशुओं को बेसहारा छोड़ देने वालों पर अब प्रशासन ने सख़्त रुख़ अपना लिया है अब अगर दूध निकाल बेसहारा पशु को छोड़ा गया तो पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें दो से तीन हजार रुपये तक जुर्माना भी भरना होगा। साथ ही सड़कों पर बेसहारा घूम रहे निजी पशुओं को शासन के पक्ष में जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सीवीओ डा. वीके सिंह ने बताया कि गो-आश्रय स्थलों में रखे गए निराश्रित पशुओं को लेने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी या खंड विकास अधिकारी के पास आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। बेसहारा पशुओं को अपने पास रखने पर प्रति माह प्रति पशु 900 रुपये दिया जाएगा। ये योजना इसके लिए चलाई जा रही ताकि बेसहारा पशु जो इस ठंड में भी बड़ी गाड़ियों का शिकार हो रहे साथ ही इनसे किसानो की फसल भी ख़राब हो रही है ।