लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव के उर्वरक विक्रेताओं तथा उर्वरक खरीदारों को नेटवर्क की समस्या से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जहां दुकानदार इससे परेशान हो चुके हैं वहीं ग्राहकों को भी नेटवर्क न मिलने से उर्वरक प्राप्त करने में काफी असुविधा हो रही है आपको बता दें इस समय सरसों, आलू आदि की बुआई आरंभ हो चुकी है जिसमें उर्वरक की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन जब वह दुकानों पर पहुंच रहे हैं तो नेटवर्क न मिलने से काफी परेशान होना पड़ रहा है तथा अनावश्यक समय गंवाना पड़ रहा है। कुछ दुकानदार तो दुकान के बाहर मशीन ले जाकर नेटवर्क पकड़ाने का प्रयास करते हैं, तब जाकर उनका काम चल पाता है। देवगांव के एक उर्वरक विक्रेता विनोद जायसवाल ने बताया कि नेटवर्क की समस्या से व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है। बिना दुकान के बाहर निकले नेटवर्क नहीं मिलता जिससे व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है और ग्राहकों को भी समस्या हो रही है।