बिंद्रा बाज़ार आज़मगढ़ । ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता भव्य उद्घाटन मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र के वजीरमलपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर के मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व राज्य मंत्री, डायट प्राचार्य अमरनाथ राय , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि प्राथमिक बच्चों द्वारा सांस्कृतिक क्रार्यक्रम, पीटी व्यायाम प्रदर्शन एवं योग प्रदर्शन काबिले तारीफ है। विशिष्ट अतिथि बीएसए अतुल कुमार सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की धरती ऐतिहासिक धरती है, यहां के बच्चों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है, निश्चित रूप से मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र का बच्चा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मोहम्मदपुर का सम्मान बढ़ाएगा, उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय ने कहा कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक विकास होता है, साथ ही साथ सामाजिक व्यवस्थाओं का ज्ञान होता है खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन कराने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है, साथ ही शिक्षक और शिक्षिकाओं जिनके अंदर प्रतिभा है उनको प्रतिभा सिखाने और बांटने का मौका मिलता है कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीपुर रजमो प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मिश्रा ने किया आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार रानीपुर राजमो के एनपीआरसी अंजनी मिश्र ने किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / वज़ीरमलपुर में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता किया गया आयोजन मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया सुभारंभ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …