लालगंज आज़मगढ़ । मंगलवार को एनएच 233 पर लालगंज हाइडिल के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया जिसको देखकर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौक़े पर पहुँची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया। जहाँ स्थिति समान्य नही होने पर प्राथमिक उपचार के बाद लालगंज पुलिस चौकी के दीवान इसरार शेख ने 108 नंबर एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल के लिए भेज दिया। बुरी तरह घायल होने के कारण वह अपना नाम तथा गांव भी नहीं बता पा रहा था । यहां तक कि चिकित्सक द्वारा बांधी गई पट्टी आदि भी वह असामान्य स्थिति में होने के परिणाम स्वरूप नोच कर फेंक दे रहा था । जिसे उचित उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया गया।