तरवां के स्थानीय ब्लाक के नौरसिया गांव के प्रधान रमेश राजभर की चुनाव के तीसरे दिन 22 अप्रैल को मौत हो गई। दो मई को चुनाव परिणाम आने पर पता चला कि रमेश राजभर भारी मतों से चुनाव जीत लिए हैं। रमेश की मौत के बाद उनके जीत से लोग प्रसन्न थे, लेकिन प्रत्याशी के न रहने से यहां प्रधान का पद रिक्त था। जबकि 470 ग्राम सदस्य का पद रिक्त है। प्रधान पद के लिए मनीषा पत्नी रामसिंह ने पर्चा दाखिल किया तो वही इसी पद पर गांव के कैलाश यादव और केदार राजभर ने पर्चा दाखिल किया। जबकि रिक्त सदस्य पदों के लिए कुछ गांव में पर्चा भरा गया। जबकि कुछ गांव में जोड़तोड़ किया जा रहा था।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं