लालगंज आज़मगढ़ । प्राथमिक विद्यालय माधोपुर धरांग प्रांगण में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी व मुख्य अतिथि चेयरमैन लालगंज विजय सोनकर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलित व पुष्पअर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरांत स्काउट गाइड द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, मशाल दौड़, कबड्डी, लम्बी कूद, ऊंची कूद , खोखो, कबड्डी, सौ मीटर , दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, गोला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि खेल से छात्र-छात्राओं के मस्तिस्क का विकास होता है तथा शरीर स्वस्थ व स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने कहा स्वास्थ शरीर व मस्तिस्क से ही अच्छी शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज मनोज कुमार शर्मा, सत्यप्रिय सिंह, शशिभूषण सिंह, अमर बहादुर सिंह, विनय कुमार राय, मंजुलता राय, सुशील कुमार यादव, रामनवल यादव, दिनेश कुमार, बीना सिंह, अमरेश कुमार मिश्रा, भानुप्रताप, आलोक, विनोद, दिनेश यादव प्रधान, अखिलेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उच्चप्राथमिक विद्यालय सोफीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय भुड़की, प्राथमिक विद्यालय वरसेरवां, उच्च प्राथमिक विद्यालय बनारपुर सलाहरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने इस ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।