लालगंज आज़मगढ़ । कस्बा देवगाँव तथा आस पास के क्षेत्र में तेज आँधी तूफ़ान के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। कई जगह टिन शेड इस तूफ़ान से उड़ गये तो वहीं देवगांव में MN टेलर के घर के बाहर रेलिंग और नीम के पेड़ पर कड़कड़ाते हुए बिजली गिरी जिससे घर में बिजली का बटन बंद कर रही बबिता मौर्या को जबरदस्त झटका लगा और वह घायल हो गई जबकि बिजली का तार टूट कर खंड खंड हो गया इसी प्रकार उसी समय हैंडपंप चलाते समय एक अन्य बच्ची को भी जबरदस्त झटका लगा जबकि गुड़िया नामक एक और बच्ची भी हैंडपंप चला रही थी कि झटका लगने से गिर गई सभी लोग बाल-बाल बच तो गए लेकिन गांव मे दहशत व्याप्त हो गई
Home / BREAKING NEWS / देवगांव के कस्बा में आकाशीय बिजली गिरने से कई को लगा झटका, बिजली का तार हुआ कई खंड ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …