लालगंज आज़मगढ़ । कस्बा देवगाँव तथा आस पास के क्षेत्र में तेज आँधी तूफ़ान के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। कई जगह टिन शेड इस तूफ़ान से उड़ गये तो वहीं देवगांव में MN टेलर के घर के बाहर रेलिंग और नीम के पेड़ पर कड़कड़ाते हुए बिजली गिरी जिससे घर में बिजली का बटन बंद कर रही बबिता मौर्या को जबरदस्त झटका लगा और वह घायल हो गई जबकि बिजली का तार टूट कर खंड खंड हो गया इसी प्रकार उसी समय हैंडपंप चलाते समय एक अन्य बच्ची को भी जबरदस्त झटका लगा जबकि गुड़िया नामक एक और बच्ची भी हैंडपंप चला रही थी कि झटका लगने से गिर गई सभी लोग बाल-बाल बच तो गए लेकिन गांव मे दहशत व्याप्त हो गई

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं