लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव की चंद्रकला देवी पत्नी संतोष चौहान ने तहरीर दी थी कि 21 नवंबर को समय करीब 1:30 बजे मोलनापुर हाईवे पर एक प्राइवेट बस पर बैठकर वह आजमगढ़ जा रही थी कि परिचालक ने प्रार्थिनी का बैग जबरन हाथ से लेकर बस की छत पर रख दिया और बोला कि जब वह उतरेगी तब तुम्हारा बैग दे दूंगा। प्रार्थिनी आजमगढ़ नरौली पर समय करीब 3 बजे उतरी तो परिचालक ने उसके बैग को ऊपर छत से नीचे फेंक दिया और अविलंब ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया। प्रार्थिनी ने देखा कि उसका बैग क्षतिग्रस्त है। खोजबीन किया तो पता चला कि शादी हेतु बैग में रखे जेवरात जो लगभग तीन लाख रूपये के थे चुरा लिया गया है। जबतब वो कुछ कहती तब तक उक्त बस दूर निकल चुकी थी। प्रार्थिनी रोती बिलखती हुई अपने घर चली आई और दिनांक 22 नवंबर की शाम को उस बस को गांव के निकट हाईवे पर उसके परिजनों द्वारा रोका गया तो पता चला कि घटित घटना के परिचालक और चालक बदल चुके हैं। बस मालिक द्वारा आने की बात कही गयी थी मगर उसके नही आने पर पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बस को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है और मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।