पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्वेक्षण के क्रम में थाना कोतवाली व आस-पास के थानो पर आये दिन मोटर साइकिल चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिससे आम जन मानस काफी छोभ प्रकट कर रहे थे, जिस कारण पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चोरो की धड़ – पकड़ हेतु लगातार भिन्न-भिन्न स्थानो पर दविश दी जा रही थी जिसके क्रम में दिनांक- 19.06.2020 को सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि साहब जो लाईफ लाइन अस्पताल के पास जो गाड़ी चोरी हुई थी व गाड़ी आई स्मार्ट सं0- UP -54V-2574 व वाहन चोरी में प्रयुक्त बोलोरो सं0- UP -50AU-4344 किसी अन्य घटना की फिराक में पहलवान तिराहे पर है कि इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली की अलग – अलग टीम बनाकर दविश हेतु मुखबीर को लेकर तत्काल पहलवान तिराहे पर पहुचे कि उक्त चोरी की मोटर साइकिल के साथ व चोरी में प्रयुक्त बोलोरो के साथ 3 व्यक्तियो को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया, तथा एक अभियुक्त भागने में सफल रहा, भागने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु मिलने वाले ठिकानो पर लगातार दविश दी जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
👉गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम विश्वजीत उर्फ मखन्चु पुत्र रमेश सिंह सा0 जिगरसण्डी थाना जहानागंज आजमगढ़ जितेन्द्र सिंह पुत्र ह्रदय सिंह सा0 जिगरसण्डी थाना जहानागंज आजमगढ़ शिवान्शु उर्फ रितिक सिंह पुत्र अरुण सिंह सा0 मशीरपुर थाना देवगाव जनपद आजमगढ
👉गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम में
1. कमलकान्त वर्मा, चौकी प्रभारी रोडवेज, थाना कोतवाली, आजमगढ़
2. संजय तिवारी, चौकी प्रभारी एलवल थाना कोतवाली, आजमगढ़
3. अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली, आजमगढ़
4. विनय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी पहाड़पुर थाना कोतवाली, आजमगढ़
5. का0 अजीत चौहान, थाना कोतवाली, आजमगढ़
6. का0 लालजी, थाना कोतवाली, आजमगढ़
7. का0 संजय गुप्ता, थाना कोतवाली, आजमगढ़