लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज देवगांव आजमगढ़ में टैक्सट्रॉन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया जिसमें 16 छात्रों को अलग अलग जॉब प्रोफाइल के लिए जॉब ऑफ़र कंपनी द्वारा दिए गए। कैंपस प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह ने बताया की संस्थान के निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में संस्थान के सभी अनुभाग छात्र छात्राओं के विकास के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उसी क्रम में संस्थान के ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रभारी श्री विशाल कुमार के संयोजन में टैक्सट्रान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संस्थान में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, मैनेजर टेक्निकल सेल्स एवं नेटवर्क इंजीनियर के पदों के लिए संस्थान के कुल 16 छात्र छात्राओं का तीन चरणों में साक्षात्कार के उपरांत चयन किया गया। कंपनी के प्रतिनिधियों श्री लोकेश कुमार सिंह, नेशनल आईटी हेड और श्री तुमुल जायसवाल नेशनल ऑपरेशन हेड द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में ऐसे और भी कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन की बात कही। प्लेसमेंट सेल के इस आयोजन में डॉ अनूप नारायण सिंह, डॉ कौशल शुक्ला सहित शिक्षकों एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।
Home / BREAKING NEWS / राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज देवगाँव में कैंपस प्लेसमेंट का हुआ आयोजन 16 छात्र छात्राओं को जॉब प्रोफाइल के तहत दिये गये जॉब ऑफ़र
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …