लालगंज आज़मगढ़ । शिकायतकर्ता लालजी गुप्ता निवासी जमुखा थाना मेहनाजपुर आज़मगढ़ ने साइबर क्राइम थाना में प्रार्थना पत्र दिया की किसी ने उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके आधार कार्ड के माध्यम से एक लाख रुपये निकाल लिए। व्यक्ति काफ़ी गरीब आदमी था तथा उसने पैसा वापस दिलाने की गुहार लगायी जिस पर साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ टीम द्वारा शिकायत रजिस्टर कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएसपी वॉलेट के नोडल से संपर्क कर वॉलेट बैंक खातो में रूपये फ्रीज कराकर वादी लालजी गुप्ता के बैंक खाते में पूरा एक लाख रुपये वापस कराया दिया गया पैसे वापस आते ही पीड़ित के चेहरे पे मुस्कान आयी वादी द्वारा साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं आभार प्रकट किया।
Home / BREAKING NEWS / साइबर क्राइम थाना ने वापस कराये मेहनाजपुर निवासी के फ्रॉड कर खाते से निकाले गए एक लाख रुपये
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …