लालगंज आज़मगढ़ । मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी 5 राज्यों के चुनाव की घोषणा कर दी है उन्होंने बताया की चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। मणिपुर में दो चरणों में होगी वोटिंग। यूपी में 10 फरवटी को पहला फेज, 14 को दूसरा, 20 तीसटा, 23 चौथा फेज 27 मार्च को पांचवां, तीन मार्च को छठा और सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। 10 मार्च को पांचों राज्यों में मतगणना होगी। विजय जुलूस की भी इजाजत नहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- डोर-टु-डोट कैंपेन में भी अधिकतम पांच लोग ही शामिल हो सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान कोटोना गाइडलाइंस का पूटी तरह अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था राजनीतिक दल ही करेंगे। मतगणना के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस की इजाजत नहीं होगी ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं