लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ में कल शाम से ग़ायब महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गयी मौक़े पर पहुँची पुलिस जाँच पढ़ताल में जुट गयी है जानकारी अनुसार कल शाम चार बजे घर से मेहनाजपुर थाने के मऊपरासिन गांव की रहने वाली सीमा देवी 35 पत्नी रमाशंकर गोंड़ बाजार जाने के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी। बच्चे तलाश कर ही रहे थे कि दूसरे दिन रविवार को सुबह उनकी लाश घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तरवां थाना क्षेत्र के भवरपुर पुल के बीचोबीच पड़ी मिली मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला को दो बटा और एक बेटी है महिला एलआईसी की एजेंट थी। वह घर पर बच्चों के साथ रहती थी जबकि पति कानपुर में रहकर नौकरी करता है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं