न्यू दिल्ली । देश में बर्ड फ्लू ने दस्तक देते ही कई राज्य को अलर्ट जारी कर दिया गया है केरल में मुर्गों और बत्तखों को मारना भी शुरू कर दिया गया, सरकार ने छह राज्यों में अलर्ट जारी किया है देश जहां एक तरफ कोरोना से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ छह राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसकी शुरुआत राजस्थान से हुई. अब ये मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और हरियाणा के बाद गुजरात भी पहुंच चुका है. केरल के कोट्टायम के नींदूर में बर्ड फ्लू से मरने वाली बत्तखों को दफनाया जा रहा है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके. कोट्टायम और अलप्पुझा दो जिले में अब तक बर्ड फ्लू के केस मिले हैं और संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने एक साथ 40 हजार पक्षियों को मारने का आदेश दिया है.केरल में मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू किया गया, राजस्थान में 500 से अधिक कोवों की अभी तक मौत हो चुकी है.राजस्थान के छह जिलों सवाई माधोपुर, बीकानेर, झालावाड़, बारां,पाली और बांसवाड़ा में बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है इसके लिए सरकार ने सभी राज्यों को ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिया है ।