लालगंज आज़मगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को स्थानीय विकास खंड के लगभग तीन दर्जन सफाई कर्मियों द्वारा पूर्ण करने के क्रम मे लालगंज तहसील प्रांगण को साफ-सुथरा करके सार्थक किया गया। तहसील प्रांगण को फावड़े द्वारा सफाई कर्मियों द्वारा लगभग 1 फुट लंबी घास तथा तहसील प्रांगण में गंदगी के अंबार जिससे तमाम कीड़े मकोड़े जमा रहते थे, को तीन दर्जन सफाई कर्मी लगभग 4 घंटा मेहनत करके साफ सुथरा कर दिए। इससे सुदूर क्षेत्रों से तहसील में अपने काम से आने वाले आमजन को किसी तरह की दिक्कत न हो। सफाई कर्मियों के नायक अरुण कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जिस उद्देश्य से हम लोगों की नियुक्ति की गई है तथा हमारे विभाग का गठन किया गया है। उसे पूरा करने के क्रम में तहसील प्रांगण हो आज बुधवार को सफाई कर्मियों ने पूर्ण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण, महेंद्र तिवारी, संजय सरोज, राम भुवन जयकुमार, मोहन, कविराज, मदन, रामबचन, दो सहित लगभग तीन दर्जन सफाई कर्मियों ने भागीदारी की।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …