लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सिहुका अबिरपुर गांव निवासी एक युवक पर की रात में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर जब तक लोग पहुंचते तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे। युवक को तत्काल वाराणसी ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर है। सिंहुका अबिरपुर गांव निवासी रुपेश कुमार (19) पुत्र रामअवध सोमवार की देर शाम पिता के साथ खेत में गेहूं के फसल की कटाई कर रहा था। इसी दौरान उसके कुछ दोस्तों ने मोबाइल पर फोन किया और बताया कि वे सिवान में बैठे है। उन्होंने रूपेश को भी पानी लेकर वहीं आने को कहा। कुछ देर बाद रूपेश भी वहां पहुंच गया और पानी की बोलत लेने के बाद लौटने लगा। इस पर दोस्तों ने कुछ देर बैठने को कहा तो रूपेश ने कहा कि पिता नराज होंगे और जाने लगा। अभी वह कुछ ही दूर पहुंचा होगा कि किसी ने पीछे से उसके गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रूपेश के शोर मचाने पर उसके दोस्त जब तक मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में दोस्त उसे लेकर घर पहुंचे जहां से परिजन उसे लेकर तत्काल वराणसी रवाना हो गए और एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।