मेंहनागर आजमगढ़। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रणजीत सिंह के निधन पर आज रविवार को उनके आवास पर एक शोक सभा आयोजित की गई। उपस्थित लोगों ने उन्हें नगर की गरिमा बताते हुए कहा कि नगर ने एक विशिष्ट व्यक्ति को खो दिया है। नगर के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, इसकी पूर्ति अब असम्भव है। उल्लेखनीय है कि श्री सिंह मेहनगर में अपने युवा काल से जन सेवा में लगे हुए थे। लगभग 40 वर्ष नि:स्वार्थ और समान भाव से सभी के दुःख-सुख में शामिल रहे।नगर की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर और संघर्षरत रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी लड़ चुके थे। उनके निधन का समाचार सुनते ही नगर शोकाकुल हो उठा था। नगर के सभी वर्गों के लोग उनके निधन पर मर्माहत हो उठे।इस अवसर पर भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ॠषिकांत राय, पूर्व विधायक रामजग एडवोकेट, जय प्रकाश सिंह, मोहन लाल गुप्त, विजेन्द्र सिंह, कृष्ण बिहारी सिंह, अनिल सिंह एडवोकेट, परमहंस सिंह, कमलेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मेहनगर तहसील संघ के मंत्री अशोक यादव, राजेश रमण सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिलीप गांधी,राम जनम सिंह, राजबहादुर सिंह, शिवशंकर सिंह, सुधीर अस्थाना, मुकेश सिंह, अतुल सिंह, सन्नी राय,हिन्दू युवा वाहिनी जिला संगठन मंत्री अमित सिंह, अजय पांडेय, करणी सेना जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह, अरुण सिंह, वीरेंद्र पासवान, कमलेश सिंह, जंग बहादुर यादव, अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, योगेंद्र सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / प्रतिष्ठित समाजसेवी रणजीत सिंह के निधन पर शोक सभा हुई आयोजित लोगों ने कहा नि:स्वार्थ और समान भाव से सभी के दुःख-सुख में होते थे शामिल
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …