लालगंज आज़मगढ़ । भारतीय जनता पार्टी मंडल खरिहानी के मंडल उपाध्यक्ष व सेक्टर प्रमुख बेल्हाडीह विरेंद्र पांडे के आवास पर शौर्य दिवस के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी इस अवसर पर उनके चित्र पे पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया मंडल उपाध्यक्ष व सेक्टर प्रमुख बेल्हाडीह विरेंद्र पांडे ने बताया की भारत के वीर सपूत आजाद हिंद फौज के निर्माता क्रांतिकारी अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आज़ादी में अहम योगदान दिया तुम मुझे खून दो मय तुम्हें आज़ादी दूँगा जैसे नारों से उन्होंने आज़ादी के लिए लड़ने वालों में जान फूंक दी थी उनकी जयंती पर उनकी बातों को स्मरण करना और उनके कार्यों को लोगों तक पहुँचाना हर भारतीय का कर्तव्य है इस अवसर पर बच्चों तथा अन्य सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं