लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मेजर एसके सिंह की अध्यक्षता में आज नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें मुन्ना लाल यादव व उनके साथियों के साथ नुक्कड़-नाटक व लोकगीत के द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम के मुख्य कलाकार मुन्ना लाल यादव नें बताया कि कुष्ठ रोग अभिषाप नहीं है। यह पूर्णतया ठीक हो सकता है। नुक्कड़ नाटक से बताया गया कि कुष्ठ रोग किसी के स्पर्श व साथ में खाने से नहीं फैलता। अगर मां को कुष्ठ रोग है तो उसके बच्चे को इस रोग के होने का कोई खतरा नहीं रहता। नाटक के माध्यम से बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोग का इलाज व दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं। अगर किसी को कुष्ठ रोग की शिकायत हो तो उसे छुपाए नही नज़दीक के सीएचसी या पीएचसी पर जाय सलाह ले और निशुल्क इलाज कराए कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टर ज्ञानेद्र राय, डॉक्टर रामनयन , अभिनव सहित सीएचसी लालगंज के समस्त स्टाफ़ व जागरूकता कलाकार में मुन्ना लाल, सुबास, रामबृक्ष, भानू प्रताप, मोनू, मैनेजर आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज पर नुक्कड़ नाटक कर कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को किया गया जागरूक ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …