लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज पहुंचंकर आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में सीएचसी अधीक्षक मेजर एसके सिंह से मुलाक़ात की तथा व्यवस्था में सुधार की माँग की गई। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में साफ़ सफ़ाई , मरीज़ों को समय पर इलाज , समय पर सभी डॉक्टरों के बैठने के साथ परिसर से आवारा पशुओं को हटाने , कोविड-हेल्प डेस्क पर हमेशा लोगों को सुझाव देने के लिए कर्मचारी, दवा के स्टाक को बराबर करने, मरीजों को बाहर से दवाई लेने न जाना पड़े आदि के साथ बढ़ रहे कोविड संक्रमण के खतरे से पूर्व सीएचसी में इसके लिए उचित उपाय करने व लालगंज क्षेत्र को शत प्रतिशत टीकाकरणयुक्त किए जाने पर चर्चा की गयी। सीएचसी अधीक्षक द्वारा सभी पहलुओं पर ध्यान देकर सुविधाओं को और बेहतर करने का आश्वासन दिया गया ताकि मरीज़ों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अकबाल अहमद, रामानन्द सागर, प्रीतम सिंह, अखिलेश उपाध्याय , राफ़े सोहराब, गुलाब चंद एडवोकेट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / दुर्व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने लालगंज सीएचसी अधीक्षक से की मुलाक़ात ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …