लालगंज तहसील के अंतर्गत कैथी शंकरपुर मे शिव प्रताप सिंह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी मंडल लालगंज द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह डब्बू के नेतृत्व में मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील कुमार सिंह उर्फ डब्बू ने कहा आज ही के दिन 23 जून 1953 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की रहस्यमय परिस्थितियों में जम्मू कश्मीर में मृत्यु हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में प्रत्येक बूथों पर मना रही है। मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के एक देश एक विधान एक प्रधान के संकल्प को पूर्ण करते हुए इस अवसर पर सोमारु यादव, शिव प्रताप सिंह, हृदय नारायण सिंह, उमानाथ सिंह, शिव कुमार सिंह, कुंदन सिंह, अभिषेक सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में देवगांव सिधौना मंडल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मंडल अध्यक्ष अवध राज यादव के नेतृत्व में बूथ संख्या 240- 241 चेवार पूर्व में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, मंडल पूर्व महामंत्री जेपी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पारसनाथ यादव, विजय यादव, अंकुर सिंह, संजय सिंह, वरुण सिंह, राजन सिंह, योगेंद्र यादव, खंझाटी यादव, योगेंद्र सिंह, योगेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।