भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर 24 जून का पांच बजे उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली के नाम से ऐतिहासिक ऑनलाइन रैली होगी। इसमें गोरखपुर व काशी क्षेत्र के लगभग 50 लाख कार्यकर्ता व समर्थक भाजपा उत्तर प्रदेश के अकॉउंट, फेसबुक, ट्वीटर व यूट्यूब के माध्यम से जुड़ेंगे।
निजामाबाद कैंप कार्यालय में प्रेस- प्रतिनिधियों को बताया कि रैली को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। लालगंज के दो लाख भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकेंगे। इसके लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को रैली समंव्यक, जिला मंत्री शैलेंद्र यादव को रैली प्रभारी व जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू को भी रैली संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। लालगंज के 22 मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गयी है कि संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 300 सेक्टरों के प्रभारी व संयोजकों से संपर्क कर 1956 बूथों पर बूथ अध्यक्ष व बूथ प्रभारियों के माध्यम से 100-100 लोगों को जोड़कर ऑनलाइन माध्यम से रैली को सफल बनाएंगे। आइटी सेल के 110 कार्यकर्ता अतुल सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क कर रहे हैं। डा. शैलेन्द्र नाथ यादव, सुनील सिंह डब्बू, जिला कार्यालय मंत्री अजय यादव, जिला कार्यालय प्रभारी प्रवीण सिंह मौजूद रहे।