लालगंज आज़मगढ़ । जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी आज़मगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर व सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के निर्देशन में देवगाँव थानाध्यक्ष शशि मौली पांडेय मिर्ज़ा आदमपुर बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान एक व्यक्ति को रोका गया व उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से पुलिस ने कुल 68470 रुपए बरामद किया। बरामद रुपए से संबंधित कागजात न मिलने पर पैसे को जब्त कर लिया गया। इसके पहले उड़नदस्ता दल ने भी आज रुपए बरामद किए थे इस चेकिंग अभियान में देवगाँव कोतवाल शशि मौली पांडेय के साथ अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
