लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश में जहाँ भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की तो वही उसको आज़मगढ़ में काफ़ी नुक़सान हुआ यहाँ दसों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया वही पिछले चुनाव में मिली भाजपा को फूलपुर पवई सीट भी इस चुनाव में हाथ से निकल गयी आज़मगढ़ सदर से जहाँ दुर्गा प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की तो वही अतरौलिया से डॉ संग्राम यादव, निजामाबाद आलम बदी, गोपालपुर से नफ़ीस अहमद, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, मेहनगर सुरक्षित से पूजा सरोज, लालगंज सुरक्षित से बेचई सरोज, दीदारगंज से कमलाकांत राजभर, फूलपुर पवई से रमाकान्त यादव तो वही सगड़ी से हृदय नारायण सिंह पटेल ने जीत दर्ज की हैं
