लालगंज आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र के तरवॉ थाना अंतर्गत बोंगरिया चौकी प्रांगण में उच्च अधिकारियों के आदेशों पर होली व शबें ए बारात को लेकर पीस कमेटी बैठक आयोजित की गयी । जिसमें बोगरिया चौकी प्रभारी ओम प्रकाश नारायण सिंह ने होली व शबें ए बारात पर्व के मद्देनजर लोगों से बात की गयी और पूछा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो अवश्य अवगत कराएं ताकि उस समस्या का हल निकाला जा सके साथी ही पर्व को शांति के साथ मनाने की अपील की गयी चौकी प्रभारी ने कहा की पर्व पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी सम्बंधित पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी वही इस अवसर पर ग्राम प्रधानों ने अपने गांव की समस्या बारी-बारी से चर्चा की साथ ही जल्द उसके निराकरण की बात कही गयी इस मौक़े पर ग्राम प्रधान संजय यादव, घूराराम , धर्मेंद्र यादव , लाल बहादुर यादव, राम अवतार यादव, महेंद्र पासवान, अनिल राजभर, श्याम सुंदर, विजय यादव व क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्ति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं