लालगंज आज़मगढ़ । जामिया फैजे आम देवगांव में आज रविवार को महिलाओं के एक जलसे का आयोजन किया गया इसे संबोधित करते हुए प्रबंधक मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी ने कहा कि जलसे का उद्देश्य आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना होता है। उन्होंने कहा महिलाओं की शिक्षा अति आवश्यक है क्योंकि महिलाएं दो घरों को संवारती हैं। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने महिलाओं को बहुत महत्व दिया और उन्हें वह दर्जा दिलाया जिसकी उस समय उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत कुछ किया। छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के संबंध में उन्होंने कहा कि जामिया फैजे आम में छात्राओं की शिक्षा की पूरी व्यवस्था है ताकि उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। इस अवसर पर कई गांव की महिलाओं ने जलसे में शिरकत की। अध्यक्षता शोमाएला हबीब और संचालन महविश दानिश ने किया। जलसे के दौरान सोमैया कुद्दूस की तिलावत का अनुवाद जवेरिया बिन्त मुफ्ती मुहम्मद शोएब ने किया। इस दौरान जामिया का तराना, बैअतबाजी, मोबाइल का फितना, हया औरत की हिफाज़त आदि पर तकरीर प्रस्तुत की गयी, जिसे निमरा सुहेल, वजीहा शब्बीर, कुलसुम अंसार, तूबा सुफियान आदि ने प्रस्तुत किया। अंत में मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी की दुआ के बाद जलसा संपन्न हो गया।
Home / BREAKING NEWS / जामिया फैजे आम देवगांव में महिलाओं का जलसा किया गया आयोजित, प्रबंधक मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी ने छात्राओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की कही बात ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …