लालगंज आज़मगढ़ । अमौडा गांव में 18 जनवरी की रात ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर मनीष राय की हत्या कर दी गई थी जिसमें पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली थी की इसमें 50 हज़ार इनामी बदमाश सुशील पांडेय उर्फ गोलू ने ही ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की थी गंभीरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया के मुताबिक भी आरोपियों ने बताया था कि घटना के समय सुशील उर्फ गोलू ने ही मनीष राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था। तब से पुलिस को मनीष राय हत्याकांड में गोलू की तलाश थी। इस बीच सुशील पांडेय उर्फ गोलू ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर अदालत में सरेंडर कर दिया।सुशील पांडेय उर्फ गोलू मुबारकपुर थाने के नीबी बुजर्ग गांव का निवासी है। उसपर शहर कोतवाली और मुबारकपुर थाने में हत्या, लूट सहित अन्य मामले दर्ज है जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी ।
