लालगंज आज़मगढ़ । वादी द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि मेरे विद्यालय कोड सं0 1339 परीक्षा केन्द्र सं0 06730 माँ शारदा इण्टर कालेज सिंहपुर सरैया आजमगढ़ पर साय: काल द्वितीय पाली इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी जावेद मलिक पुत्र जाकिर मलिक अनुक्रमांक 22XXXXXXXX है उक्त परीक्षार्थी के स्थान पर सद्दाम हुसैन पुत्र सुलेमान निवासी तरवां आजमगढ़ परीक्षा दे रहे थे को कक्ष सं0 02 से केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के जाँच के दौरान फर्जी होने पर कार्यवाही हेतु थाना स्थानीय पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था साथ ही तरवॉ थाने के उप निरीक्षक के द्वारा सूचना पर माँ शारदा इण्टर कालेज सिंहपुर सरैया में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसका नाम सद्दाम हुसैन पुत्र सुलेमान निवासी चकसहदरिया थाना तरवां को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया । जिसे समय करीब 19.30 मिनट पर नियमानुसार पुलिस हिरासत लिया गया । तथा अभियुक्त पर आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही हैं
