लालगंज आज़मगढ़ । अधिवक्ता मंतराज का आरोप है कि लालगंज तहसील में बुधवार को लेखपालों ने बहन की पैरवी करने गए अधिवक्ता को कमरे में बन्द करके पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही अधिवक्ताओ ने हंगामा भी किया था क्षेत्र में मौजूद एसपी सिटी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक देवगांव अधिवक्ताओ को समझा बुझाकर किसी प्रकार मामला शांत कराया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी खुर्द गांव निवासी मंतराज तहसील में अधिवक्ता हैं। बुधवार को अपनी बहन ऊषा पत्नी मनोज निवासी कोटा खुर्द को लेकर उप जिलाधिकारी के यहाँ आवेदन देकर पोखरी संख्या 413 का सीमांकन करा कर खुदाई करने हेतु आवेदन दिये। उपजिलाधिकारी द्वारा आदेश करने के बाद आरोप है कि एक लेखपाल के कक्ष में गए जहाँ पर लेखपाल ने आवेदन को फेंक कर ऊषा को गाली गलौज दिया। मना करने पर कक्ष में मौजूद अन्य लेखपालों ने आरोप है कि दरवाजा बन्द करके मंतराज को पीटना शुरू कर दिया। उपरोक्त विवाद को लेकर मंतराज ने बुधवार की देर शाम 3 नामजद लेखपाल और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि दूसरी ओर लेखपाल फहीम अहमद ने अधिवक्ता मंतराज और उनकी बहन आदि समेत कुल 8 नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि पोखरी की जमीन पर उपरोक्त लोगों ने कब्जा करके गेहूं की बुवाई की थी पैमाइश करके उसे खाली करने के लिए कहा गया था। इसी बात को लेकर उपरोक्त लोग बुधवार को 2 बजे आक्रोशित होकर हम लोगों के ऊपर हमला बोल दिए और हमको मारपीट कर घायल कर दिया गया।पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा जांच पड़ताल आरंभ कर दी गई है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील मे लेखपालों व अधिवक्ता के मध्य हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …