लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में आज कुल 174 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें एंटीजन से 100 लोगों की जाँच की गई जिसमें कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया जिससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली है। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 47 लोगों आरटी पीसीआर जांच की गई है जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी उन्होंने बताया कि आज 76 लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग सैंपलिंग की गई और 27 लोगों की जाँच कांट्रैक्ट ट्रेसिंग आरटीपीसीआर के द्वारा सैंपलिंग की गई जिसमें एक भी संक्रमित मरीज़ नही मिला। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अभी हमें इसी तरह और जागरूक रहने की ज़रूरत है ताकि हम जल्द इस वैश्विक महामारी पर पूरी तरह क़ाबू पा सके साथ ही हमें और सतर्क रहकर मास्क का उपयोग व समय समय हाथों को सेनेताइज़ भी करते रहना है ।
