लालगंज आज़मगढ़ । एसपी अनुराग आर्य के दिशा निर्देश पर कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडे की देखरेख में देवगांव कोतवाली पुलिस ने आज शनिवार को नाऊपुर घोड़साना, श्रीकांतपुर तथा तरफकाजी में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल शुभी पांडे ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न नंबरों से उन्हें अवगत कराया तथा उन्हें बताया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में वह पुलिस का सहयोग प्राप्त करें। पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसका पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है। बीट भ्रमण के दौरान जागरूक किए जाने के इस अवसर पर हेड कांस्टेबल जितेंद्र पटेल और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी भी उनके हमराह मौजूद रहे। आपको बता दें सरकार की यह योजना है कि महिलाओं को पूरी तरह जागरूक किया जाए ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उन्हें पुलिस का सहयोग प्राप्त हो सके। इसी क्रम में उन्हें जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
