लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के अवधा खास गांव में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक आम का पेड़ धराशाई हो गया और एक भट्ठे की जीवनी में दरार आ गई। प्राप्त समाचार के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सूर्यनाथ सिंह का आम का पेड़ धराशाई हो गया और लक्ष्मी गणेश ईट उद्योग की जीवनी में दरार आ गई जिससे फिर से बनवाना पड़ेगा भट्ठा की प्रोपराइटर सरिता सिंह के पति यशवंत सिंह के अनुसार इसे बनवाने में लाखों रुपए का नुकसान होगा
Home / BREAKING NEWS / अवदह खास गांव में आकाशीय बिजली से ईट भट्टे की फिक्स चिमनी में आई दरार, आम का पेड़ हुआ धराशाई
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …