लालगंज आज़मगढ़ । प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह के साथ बैरीडीह मोड़ पर मौजूद थे कि सूचना मिली की बैरीडीह गाव के सिवान में स्थित नियाज की आम की बाग मे कुछ कसाई गोवंश को वध करके उसकी बोटी बना रहे है, पुलिस सूचना पर मौक़े पर पहुँची तो कुल 13 व्यक्ति मिलकर लोहे के चापड से काटकर छीलकर मांस की बोटी बना रहे है और पुलिस वाले देखकर अभियुक्तगण जान मारने की नियत से प्रहार कर दिये अपने पुलिस आप को बचाते हुए उसमे से एक व्यक्ति को चापड़ के साथ व एक व्यक्ति को चाकू के साथ पकड़ लिया गया ,पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम कामरान पुत्र मुमताज निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव व दूसरे ने अपना नाम इश्तियाक अहमद पुत्र नौस अली निवासी बैरीडीह थाना देवगाँव बताया । तत्पश्चात मौके पर देखा गया तो दो गोवंश को काट कर उनका चमडा छिलकर अलग किया गया है तथा कुछ मांस को काट काटकर बोटी बोटी बनाकर प्लास्टिक की बोरियो मे रखा हुआ है । मौके पर गोमांस का वजन लगभग 07 कुंतल 25 किलो ग्राम है।12 अदद पैर , 04 अदद सिर , 03 अदद चापड , 03 अदद छीलने वाला चाकू , 03 अदद काटने वाला लकडी का ठीहा , 07 अदद रस्सी पगहा व 01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्त को समय करीब 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव पुलिस ने बैरिडिह गाँव से 07 कुंतल 25 किलो ग्राम गोमांस व उपकरण के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …