लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ जनपद के लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 सप्ताह पूर्व 25 केवीए का लगा जनरेटर तकनीकी खराबी के कारण जल गया था। जिससे हॉस्पिटल के डॉक्टरों व समस्त स्टाफ व आने वाले मरीज सभी लोगों को काफी समस्या हो रही थी। भीषण गर्मी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मेजर एसके सिंह ने तीन बार पत्र बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित किया तथा फोन पर भी उन्होंने यहां की समस्या से अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्र नारायण तिवारी द्वारा आज 15 केवीए के जनरेटर की व्यवस्था सीएचसी हॉस्पिटल लालगंज के लिए की गई।जनरेटर के आ जाने से स्टाफ तथा आने वाले मरीजों को राहत मिल गई तथा हॉस्पिटल में रहने वाली समस्त दवाएं फ्रिज और फ्रीजर में सुरक्षित रह सकें गी। जनरेटर को विधिवत पूजा पाठ कर के व्यवस्थित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एस के सिंह, डॉ सतीश चंद्र ,ज्ञानेंद्र राय, डॉक्टरगरिमा ,अभिनव सिंह ,आरती, प्रेम शीला ,वर्मा साधना ,लालमन यादव, दीपक प्रजापति, फैयाज अहमद , आरती तिवारी , राकेश दुबे सहित समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित था। जनरेटर को शिफ्ट कराने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक का पैर दब गया और चोटिल हो गए आनन-फानन में उनको हड्डी के डॉक्टर को दिखाया गया।
Home / BREAKING NEWS / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में 3 सप्ताह के बाद पूजा पाठ के साथ स्थापित किया गया 15 केवीए का जनरेटर, लोगों ने ली राहत की सांस
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …