लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूफ छावनी निवासी सुनील विश्वकर्मा पुत्र चंद्रमणि विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी रोशनी पुत्री धर्मेंद्र विश्वकर्मा विगत 19 सितंबर को डेमरी सरायमीर जनपद आजमगढ़ से दिन के 11 बजे मां के घर से किसी बात से नाराज होकर ससुराल सराय मारुफ छावनी के लिए निकली लेकिन अभी तक उसके घर न पहुंचने से परिजन काफी परेशान हैं। उसके पति सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि तभी से उसकी तलाश की जा रही है लेकिन कुछ उसका अता पता नहीं चल रहा है और लगातार उसका मोबाइल भी बंद चल रहा है। उसने बताया कि पूर्व में एक बच्चा था जिसकी मृत्यु हो चुकी है। पीड़ित सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि वह शादी विवाह का वीडियो एडिटिंग करने का काम करता है। पीड़ित सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि उसके ससुराल के लोगों ने सरायमीर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …