लालगंज आज़मगढ़ । आज मंगलवार को लालगंज, देवगांव तथा क्षेत्र के विभिन्न गांव बसही अकबालपुर, सलहरा, बनारपुर, दौना, कटौली, बैरीडीह आदि गांव में धूमधाम से ईद का पर्व मनाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी पूरी तरह सतर्क रही । कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडे स्वयं स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न गांव में लगातार भ्रमण करते नज़र आए । ईदगाह के बाहर मेले जैसा समां है और विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई हैं। बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सभी मुसलमान बंधु नया वस्त्र धारण करके ईदगाह व मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक ईदगाह व मस्जिद के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडे भी लगातार चक्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं। एक महीने का रोजा पूर्ण होने के बाद आज मुसलमान बंधु ईदगाह और मस्जिदों में जमा होकर 2 रकात नमाज पढ़ कर एक दूसरे को बधाई देते हुए ईद का पर्व मना रहे हैं। घर घर जाकर लोग सेवई तथा विभिन्न प्रकार के पकवान का आनंद ले रहे हैं और गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयों का दौर चल रहा ह। जहां नौजवान आपस में गले मिल रहे हैं, वहीं वृद्ध एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे हैं।
विशेष करके बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। और वह त्योहारी पाकर अपने मनपसंद के खिलौने आदि लेकर आनंदित होते हुए देखे जा रहे हैं। देवगांव के जमीनसीर ईदगाह में माननीय का भी तांता लगा रहा और जहां विधायक बेची सरोज स्वयं मौजूद रहकर लोगों को बधाई देते हुए देखे गए वहीं महा प्रधान प्रतिनिधि श्याम कन्हैया यादव आदि ईदगाह के बाहर लोगों से गले मिलते और बधाई देते हुए देखे गए। इस अवसर पर कोतवाल शशि मौली पांडे अपने दर्जनों हमराहियों के साथ पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।