लालगंज आज़मगढ़ । होली पर्व के शुभ अवसर पर बंद हो रही तहसील के परिणाम स्वरूप आज शनिवार को अधिवक्ताओं ने होली से पूर्व लालगंज तहसील प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामना दी गई।

इस मौके पर फगुआ गीत का आयोजन भी किया गया जिसमें अंसार अहमद व सविता भारती ने फगुआ गीत प्रस्तुत करके उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम, वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय, सत्य प्रकाश दीक्षित, विजय प्रकाश पांडे, राम स्वारथ, जितेंद्र सिंह, गंगादीन, राम विजय सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं