लालगंज आजमगढ़ ।राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली ने आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के बैरीडीह गांव निवासी मैकश आज़मी द्वारा उर्दू भाषा में लिखित काव्य संग्रह ‘उफ़’ की 125 प्रतियां खरीद कर उनका उत्साहवर्धन किया है। आपको बता दें उपरोक्त संस्था केंद्र सरकार की है तथा भाषा के विकास हेतु कार्य करती है जिसमें रचनाकारों की किताबें खरीद कर उनका उत्साहवर्धन करना आदि भी इसमें शामिल है। मैकश आज़मी ने बताया कि उनके काव्य संग्रह ‘उफ़’ को राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा खरीदने पर उन्हें काफी उत्साह मिला है और वह संस्था के आभारी हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके उत्साहवर्धन से उन्हें काव्य संग्रह लिखने में प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि उनका एक हिंदी काव्य संग्रह तेरी नजर में भी प्रकाशित हो चुका है। वह एक राष्ट्रीय उर्दू दैनिक इंकिलाब के जिला प्रतिनिधि हैं जिनकी प्रतिदिन खबरें प्रकाशित होती हैं। मैकश आज़मी किसी परिचय के मोहताज नहीं वह एक वरिष्ठ शायर हैं जो देश विदेश में अपनी प्रस्तुति देते रहते हैं। वह कहते हैं कि पहले वह शायरी ही किया करते थे, बाद में उन्होंने पत्रकारिता भी आरंभ की।
Home / BREAKING NEWS / राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली ने बैरीडीह निवासी शायर की लिखी 125 किताबें खरीद कर किया उत्साहवर्धन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …