लालगंज आजमगढ़ । मेंहनगर कस्बे में शासन के मंशा के अनुसार आज उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य की उपस्थित में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह व अधिशासी अधिकारी प्रह्लाद पांडेय की देखरेख में कस्बे में दुकानदारों द्वारा किए गये अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया गया । एक दिन पूर्व ही नगर पंचायत द्वारा लाउडस्पीकर से पुरे नगर को सूचना दी गयी थी की जो लोग नाली के बाहर अतिक्रमण किए हैं वह स्वयं हटा ले अन्यथा कारवाई की जाएगी इसी क्रम में आज जेसीबी द्वारा व प्रशासनिक मदद के द्वारा सभी अतिक्रमण हटावाया गया साथ ही दुकानदारों को दिशा निर्देश भी दिया गया कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा इस मौके पर लिपिक अशोक कुमार दुबे ,थाना प्रभारी बसंत लाल मय फोर्स के सभासद अनुराग सिंह बंटू, सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं