लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव निवासी युवक मोहम्मद इरफान अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन ने तहरीर देकर बताया है कि वह आज मंगलवार को सवेरे लालगंज में दवा लेने गया था। वापस आते समय वह लालगंज स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने चला गया जहां उसे शक है कि एक व्यक्ति एटीएम के अंदर मौजूद था, दूसरा कुर्सी पर बैठा था और तीसरा गाड़ी लेकर बाहर खड़ा था। उसका आरोप है कि वह पैसा निकालने के लिए एटीएम में घुसा कि युवक द्वारा उसका एटीएम कार्ड छीनने का प्रयास किया गया किसी प्रकार वह भागकर देवगांव कोतवाली पहुंचा और उसने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए इस बाबत तहरीर दी है। इसके बाद वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की देवगांव शाखा में गया और अपने कार्ड को ब्लॉक कराने का एप्लीकेशन दिया है। उसने बताया कि कोतवाल देवगांव शशि मौली पांडे ने उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव निवासी युवक ने एटीएम कार्ड छीनने का प्रयास करने की देवगांव कोतवाली में दी तहरीर
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …