लालगंज आजमगढ़ । विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस काफी सक्रिय है इसी क्रम में रविवार को लालगंज बाजार में तहसील के पास देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे व चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल ने एक राजनीतिक पार्टी से संबंधित एक स्कॉर्पियो गाड़ी में रखी 3 डायरी, 13 झंडा, चार गमछा 50 कैलेंडर, 3000 हैंड बिल 35 छोटा स्टीकर और गाड़ी पर लगा झंडा सहित सभी सामानों को सीज कर दिया। इस के साथ ही स्कॉर्पियो का चालान भी कर दिया गया। पुलिस ने इसके साथ ही आज रविवार को 12 अन्य गाड़ियों का अलग से चालान भी किया है।
