लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालगंज जिले का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग गीता मैरिज हॉल में संपन्न हुआ, जिसमे प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक (एस०एफ०एस) निखिल गुप्ता ने परिसर कार्य एवं इकाई गठन सत्र को संचालित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे समस्त विद्यार्थी व शिक्षकगण के बीच काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है शैक्षिणिक परिसरों के साथ साथ सामाज में विद्यार्थियों के संवेदना में सेवा भाव को जागृत कर समाज का स्वयं के प्रति आकर्षित करता है। जिला संगठन मंत्री शिवम मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष संगठनात्मक जिले लालगंज में सभी शैक्षणिक परिसरों से 35 हजार सदस्यता बनाने का लक्ष्य है। प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती मंजुला सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रचलित कार्यक्रम कि शुरुआत किया मेहनगर नगर अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रजापति ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के सूत्र के साथ चलकर विद्यार्थी कल का नहीं है अपितु आज का नागरिक है भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में लगा है जिला संरक्षक उपदेश जयसवाल ने कहा कि अखिल भारती विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता विकास एवं व्यवहार सत्र को संचालित किया।
इस अभ्यास वर्ग में लालगंज जिले से आठ नगर इकाइयों के कार्यकर्ताओं का सहभाग रहा, इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य, नगर अध्यक्ष अशोक चौहान , कमलेश मधुकर, सुनील कुमार त्यागी, अमरीश साहू, दीक्षा सिंह, प्रियांशु मोदनवाल, जिला यस एफ डी, जिला प्रमुख पवन जायसवाल, यस एफडी जिला सहप्रमुख शिवम त्यागी, कला प्रमुख नगर प्रिया त्यागी, गुड़िया, कलश आदि लोग उपस्थित रहे