लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार देर शाम मारपीट हो गई जिसमें इक पक्ष के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है पीड़ित ने कोतवाली देवगाँव में तहरीर देकर जान माल की गुहार लगाई है । प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर मानिकपुर निवासी रामदुलार प्रजापति की अपने पड़ोसी से लम्बे समय से गंदे पानी के निकासी को लेकर विवाद चल रहा है पीड़ित ने बताया की सोमवार को पड़ोसी रास्ते के विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर पड़ोसीयों ने लाठी डंडो से उनके घर में धावा बोल कर 04 लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसमें रामदुलार प्रजापति पुत्र रामधारी प्रजापति , लालती देवी पत्नी रामदुलार , प्रदीप प्रजापति पुत्र रामदुलार सहित रामदुलार के पिता रामधारी प्रजापति है पीड़ित ने घटना की जानकारी देवगाँव कोतवाली में देकर न्याय की गुहार लगाई है साथ सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लालगंज लेके ज़ाया गया वही पीड़ित ने बताया की आरोपी काफ़ी दबंग के क़िस्म के व्यक्ति है और आए दिन रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट करते रहते है पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जाँच पढ़ताल शुरू कर दी है ।
