लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र में गोकशी जोरों पर हो रही है। भोर में आठ से दस की संख्या में आरोपी चिवटहि गांव के सीवान में जुटे थे और गोकशी कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो वह मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।चिवटहि गांव के सीवान में पोखरी के किनारे भोर में आठ से दस की संख्या में गो तस्कर गोकशी कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के गांव सिंघड़ा के कुछ लोग अपने खेत पर जाने के लिए निकले थे। ग्रामीणों की नजर गोकशों पर पड़ी तो वे मौके की तरफ जाने लगे। ग्रामीणों को पास आता देख गोकशी कर रहे लोग कटे हुए मांस को लेकर अपने पिकअप पर सवार हुए और चिवटहि गांव की तरफ फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी हैं ।
Home / BREAKING NEWS / बिंद्राबाज़ार में सीवान में हो रही थी गोकशी, ग्रामीण देख भागे मांस कारोबारी जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …